भारतीय जागरूकता समिति ने छात्र-छात्राओं को दी विधिक जानकारी

0
35

पीयूष वालिया

भारतीय जागरूकता समिति ने छात्र-छात्राओं को दी विधिक जानकारी
हरिद्वार, 5 मई। भारतीय जागरूकता समिति की और से डीएवी स्कूल जगजीतपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मिगलानी, एआरटीओ (टैक्स) वरूण सैनी, जगजीतपुर चैकी इंचार्ज एसआई चरण सिंह, एसआई पवन नौटियाल, एसआई गगन मैठाणी, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन विनाद कुमार, कार्यक्रम सचिव दीपाली शर्मा, एडवोकेट दीपा उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, ड्रग्स, यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया कि समाज में साइबर अपराध व ड्रग्स का व्यापार तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिससे कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। साइबर अपराधी लोगो को ठगने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। साइबर ठगों के झांसे में आकर लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मिगलानी ने बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत सम्बंधित खाते को बन्द कराये ओर साइबर सेल को सूचित करें। उन्होंने बताया कि ड्रग्स नर्वस सिस्टम को ख़राब करता है। ड्रग्स बेचना, खरीदना ओर इस्तेमाल करना क़ानूनी जुर्म है। इस अपराध में कानून के मुताबिक उम्र कैद तक सजा हो सकती है। एआटीओ वरुणा सैनी ने कि वाहन नियमो के अनुसार ही चलाना चाहिए। नियम तोड़ने पर नुकसान होता है। वाहन चलाते वक्त लाइसेंस, इन्श्योरेन्स, आरसी आदि हमेशा साथ रखें। नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 25 हजार का जुर्माना ओर माता पिता को 3 महीने की जेल हो सकती है। सम्बंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है।
चैकी इंचार्ज चरण सिंह, एसआई पवन नौटियाल ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अपराध की समय रहते 1090 एवं 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाता है। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक बनें। अपने बैंक अकाउंट आदि के संबंध में किसी को ना बताएं।
एसआई गगन मैठाणी, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार ने बताया कि बाल अपराध के मामलों में जेजे एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है और अपराध करने पर बाल सुधार गृह भेजा जाता है। इसलिये अपराध से बचें और अपने भविष्य पर फोकस करें। गगन मेठाणी ने सीपीयू की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
स्कूल के प्रिंसीपल मनोज कुमार कपिल ने विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए समिति की सराहना करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।
समिति की वीमेंस विंग की अध्यक्ष शिवानी गौर ने बताया कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारियों से अवगत कराया जाता है। इस अवसर पर रश्मि बलोनी, शरदकान्त कपिल, दीपशिखा शर्मा, अनीता, शतिका, वरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here