सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया कन्या भारती का गठन

0
58

पीयूष वालिया

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया कन्या भारती का गठन
संस्कृति चुनी गयी कन्या भारती की प्रधानमंत्री तथा जैनब फातमा न्यायाधीश
हरिद्वार, 18 मई। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ’कन्या भारती’ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल एवं शैलेश मटियानी पुरूस्कार से सम्मानित राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य तथा सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्रा पूनम राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा जोशी ने किया। प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि विद्या भारती की योजना अनुसार छात्राओं को प्रबल, समर्थ एवं नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से कन्या भारती का गठन विद्यालय स्तर पर किया जाता है। छात्राओं समाज कार्य में निपुण बनाने नेतृत्व कौशल का सामथ्र्य संचारित करने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर प्रधानमंत्री एवं मंत्रीमंडल का चुनाव होता है। मुख्य अतिथि पूनम राणा ने कन्या भारती के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलायी तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए दायित्व का सही ढंग से निर्वहन करें। विद्यालय की गरिमा को बढ़ाने के लिए तथा विद्यालय की उन्नति में पूर्ण सहयोग करने के लिए तत्पर रहें। कन्या भारती में प्रधानमंत्री चुनी गयी संस्कृति, उपप्रधानमंत्री वंशिका धीमान, सेनापति लावण्या, उपसेनापति हंशिका, न्यायाधीश जैनब फातमा, उपन्यायाधीश महक आदि ने शपथ लेकर अपने कार्य को ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में अमित कुमार, जयपाल सिंह, लीना, हेमा जोशी, इंदु, भानु प्रताप, हरीश श्रीवास्तव, देवेश पराशर आदि सभी आचार्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here