सड़क निर्माण होने पर संगम विहार कालोनीवासियों ने जताया राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का आभार

0
59

पीयूष वालिया

सड़क निर्माण होने पर संगम विहार कालोनीवासियों ने जताया राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का आभार
हरिद्वार, 19 मई। जमालपुर कला स्थित संगम विहार कॉलोनी में क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर कालोनीवासियों ने खुशी जताई और राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी का आभार व्यक्त किया। कालोनीवासियों ने सांसद से अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों का भी जल्द निर्माण कराने की मांग भी की। गौरतलब है कि जमालपुर कला संगम विहार कॉलोनी फेस-3 में पेयजल लाइन डालने के बाद सड़क में गड्ढे हो गए थे। गड्ढों में जलभराव से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आवाजाही में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही थी। कालोनी के लोगों ने राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी को समस्या से अवगत कराया। सांसद कल्पना सैनी ने लोगों को सांसद निधि से सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। विकास खंड बहादराबाद द्वारा 18.79 लाख रुपए की सांसद निधि से मार्च के महीने में सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया और दो महीने में सड़क बनकर तैयार हो गयी। करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों ने सांसद कल्पना सैनी का आभार व्यक्त किया। इतना ही नहीं उन्होंने कॉलोनी अन्य खराब पड़ी सड़कों का संज्ञान लेकर जल्द निर्माण कराने की मांग भी की। आभार व्यक्त करने वालो में नीरज, सुभाष, कान्ता, सोनम, दीपक, जया देवी, पूनम, सौरभ महावीर आदि कालोनीवासी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here