पीयूष वालिया
केन्द्र सरकार एमएसपी पर शीघ्र कानून बनाये: निर्मल शुक्ला
हरिद्वार। अलकनंदा घाट पर आयोजित नव भारतीय किसान संगठन (आ0) के तीन दिवसीय अध्विेशन चिंतन शिविर को दूसरे दिन संबोध्ति करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने कहा कि दिल्ली में ऐतिहासिक किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने एमएसपी पर कानून बनाने का आश्वासन किसान संगठनों को दिया था। लेकिन आज तक एमएसपी पर कानून लागू नहीं किया गया जिससे किसानों में रोष है। उन्होंने कहा कि स्वामी नाथन आयोग रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी पर कानूनी गारंटी, कर्ज मापफी, किसानों को मुफ्रत बिजली, मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र से शीघ्र होना चाहिए। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी है। देश दुनिया से लाखों लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। धर्मनगरी की गरिमा बनाए रखने के लिए शराब के ठेकों और मांस की दुकानों को शहर की सीमा से पांच किमी दूर किया जाए। साथ ही गंगा की अविरलता बनाए रखने के लिए अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगायी जाए। इस मौके पर अंबेडकर नगर महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती मालती देवी, जिला महिला अध्यक्ष चिंतामंणि मिश्रा, राजपति देवी, शिव शंकर मिश्रा, जाखन सिंह पटेल, हरि प्रसाद उपाध्याय, पिंटू पंडित, सुनील पफौजी, राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित देश भर से आए किसान मौजूद रहे।