पीयूष वालिया
भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत
तुष्टिकरण के एजेंडे को आगे बढ़ा रही थी पश्चिम बंगाल सरकार-राकेश गिरी
हरिद्वार, 24 मई। भाजपा ओबीसी मोर्चा के पदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आबीसी आरक्षण पर दिए गए फैसले का स्वागत किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान राकेश गिरी ने फैसल का स्वागत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीके से तुष्टिकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा था। फैसले के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान बेहद निंदनीय है। राकेश गिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडी गठबंधन के उनके साथी एक विशेष वर्ग को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। बाकी आबादी से उनका कोई सरोकार नहीं है। प्रेसवार्ता में मौजूद रहे जिला अध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप, जिला महामंत्री पवनदीप, जिला उपाध्यक्ष संदीप अरोड़ा, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष चौधरी, मीडिया प्रभारी जितेंद्र चौरसिया, कार्यकारिणी सदस्य सुनीता चौधरी, मंडल अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।