युवा क्रिकेट धनपुरा की ओर से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमो ने लिया भाग,

0
65

पीयूष वालिया

युवा क्रिकेट धनपुरा की ओर से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमो ने लिया भाग,

पथरी, क्षेत्र के गांव धनपुरा स्थित एंकर फैक्ट्री के सामने युवा क्रिकेट धनपुरा की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया जा रहा है। सभी मैच नाईट में कराए जा रहे है। जिसमे हरिद्वार आसपास की 32 टीमो ने हिस्सा लिया है। जिसका फस्ट प्राइज 31 हजार एवं सेकेंड प्राइज 15 हजार रुपए रखा गया है।
धनपुरा एंकर फैक्ट्री के सामने युवा क्रिकेट धनपुरा की ओर से नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमे जिला हरिद्वार के आसपास की 32 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसका पहला लीग राउंड खत्म हो गया है और 16 टीमें बाहर हो गई हैं, दूसरे राउंड का पहला मैच हरिद्वार एवं फेरुपुर के बीच खेला गया है। जिसको फेरुपुर की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है। मैच का आनंद लेने के लिए आसपास के गांव धनपुरा, अंबुवाला, घिससुपुरा, अजीतपुर, पंजनेहडी, जियापोता, कटारपुर, बहादुरपुर जाट, पथरी स्थापित, मुस्तफाबाद, आदि दर्जनों गांव के दर्शक नाइट में मैच देखने के लिए लगभग कई हजारों की संख्या में आते हैं और मैच का आनंद ले रहे हैं। कमेटी अध्यक्ष लोकेश कश्यप ने बताया सभी मैच नाइट में कराए जा रहे हैं। सभी लीग मैच 12- 12 ओवर के कराए जा रहे हैं फाइनल व सेमीफाइनल 15 ओवर का कराया जाएगा जिसमें फर्स्ट प्राइज 31000 और सेकंड प्राइस 15000 रखा गया है। कॉमेंट्री में यूनुस मलिक दर्शको का मनोरंजन कर मैच का आनंद ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here