बाबा शाह मोहम्मद उर्फ काठा पीर में शुक्रवार रात मेहंदी डोरी की रश्म अदा की

0
46

पीयूष वालिया


पथरी क्षेत्र के जंगल मे स्थित बाबा शाह मोहम्मद उर्फ काठा पीर में शुक्रवार रात मेहंदी डोरी की रश्म अदा की गई। 20 जून से पांच दिवसीय मेले की सुरआत होने जा रही है इसको लेकर तैयारियों में जुटे प्रशासक को कई चुनोतियो का सामना करना पड़ सकता है। वही, अभी मेले की तहबाजारी का ठेका होना बाकी है। ग्रामीणों ने दुकानदारों के साथ जबरदस्ती मोटी तहबाजारी की रोक की मांग भी की है।
शुक्रवार रात को काठा पीर दरगाह पर मेहंदी डोरी की रश्म चादर व क्वालियो के साथ अदा की गई। मेले का ठेका होने से पहले ही धनपुरा के पूर्व उपग्राम प्रधान सलीम अहमद, मुंसी सकील व अन्य ग्रामीण उपजिलाधिकारी लकसर को एक ज्ञापन देंगे ज्ञापन में मांग की गई है कि 20 जून से उर्स की सुरआत होने जा रही है। मेले के ठेकेदार अपनी नाक ऊची रखने के लिये बढ़ चढ़ कर मेले की तहबाजारी, झूले की बोली लगाते है लेकिन इसका खामियाजा मेले में लगने वाली दुकानों के स्वामियों को भुगतना पड़ता है। ठेकेदार मनचाहे पैसे वसूलकर अपना पैसा पूरा करने में लगा रहता है इसके लिये पिछले वर्ष भी वसूली को लेकर कई दुकानदारों के साथ गालीगलौज व मारपीट जैसी घटना हो चुकी है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में मांग उठाई है कि ठेका होने से पहले ही दुकानदारों का किराया प्रशासन द्वारा फिक्स किया जाए और उसे प्रदशित किया जाए ताकि ठेकेदार मनचाही बोली लगाकर दुकानदारों के सर पर बोझ न बन सके। साथ ही उन्होंने मेले में जायरीनों के लिये रहने खाने की व्यवस्था की मांग उठाई। इसके अलावा समाज सेवी सलीम अहमद द्वारा मेले में अश्लील डांस पर पूर्ण पाबंदी की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here