प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की श्री सुंदर पाल की उपस्थिति में परेड का निरीक्षण किया

0
44

पीयूष वालिया       

            *आज दिनांक 19 मार्च 2024 को श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय हरिद्वार श्री अभिनव त्यागी सर  द्वारा फायर स्टेशन रुड़की का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम महोदय द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की श्री सुंदर पाल की उपस्थिति में परेड का निरीक्षण किया गया सभी कर्मचारियों का टर्न आउट उत्तम दर्जे का पाया तत्पश्चाप महोदय द्वारा सभी चालकों से वाहनों को स्टार्ट करवाया गया एवं फायर टेंडर से फोम बनवाया गया तत्पश्चात किसी दुर्घटना होने पर किस प्रकार से रेस्क्यू किया जाता है स्ट्रेचर  ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट वुडन कटर आयरन कटर हैंडलिंग की जानकारी ली गई । तत्पश्चात फायर स्टेशन की बेरिको मेस स्नानागार शौचालय  फायर स्टेशन स्टोर एफएस कार्यालय  अभिलेखो आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वाहनो में रखें सभी उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखें किसी भी अग्नि दुर्घटना टर्न आउट होने पर आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें मुख्यालय द्वारा दिए गए आदेश और निर्देशों का कड़ाई से पालन करें लोकसभा निर्वाचन चुनाव एवं फायर सीजन की दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी हमेशा अलर्ट मोड में रहे एवं स्टेशन पर अधिक से अधिक जनशक्ति बनाए रखें  टर्न आउट पर निर्धारित वर्दी में रहे रिस्पांस टाइम का हमेशा विशेष ख्याल रखें एम डी टी टेलीफोन वायरलेस सेट पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें समय-समय पर व्यायाम भी करते रहे  फायर स्टेशन पर स्ट्रेचर ड्रिल लेडर ड्रिल एवं उपकरणों का अभ्यास समय समय पर अवश्य करें  practice have a man perfect  तत्पश्चात महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारी  मोटरसाइकिल कार वाहन चलाते समय हमेशा से सीट  बेल्ट हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें पालन न करने पर आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को पारितोषिक भी दिया जाएगा ।वाचरुम रूम में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बिल्कुल ना हो क्योंकि वाचरूम सूचना आदान-प्रदान करने का मुख्य केंद्र होता है ‌‌ स्टेशन परिसर एवं वाहनों की साफ सफाई  को देखकर महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों की सराहना की 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here