पथरी, क्षेत्र के जंगल में आया एक टस्कर हाथी

0
99

पीयूष वालिया

पथरी, क्षेत्र के जंगल में आया एक टस्कर हाथी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। हाथी जंगल के आसपास के गांव तक पहुंच रहा है। शनिवार अल सुबह हाथी के गांव में घूसने से हड़कंप मचा रहा है। वन प्रभाग के भागने के बाद भी हाथी वहां से निकलने को तैयार नहीं हुआ। किसानों ने वन प्रभाग से हाथी को श्यामपुर के जंगल में भगाने की गुहार लगाई है।
श्यामपुर के जंगलों से एक हाथी गंगा पार कर पथरी के खेतों में फसल खाने पहुंच गया। हाथी रात के अंधेरे में वापस नहीं जा पाया और रास्ता भटक कर पथरी के जंगल में पहुंच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात हाथी गांव डोगीवाला में घुस गया, जिससे गांव मे अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन प्रभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण दीपकरावत, मनोज, सुनील, सलीम, जाकिर, ताहिर, पाल सिंह, सुनील ने बताया हाथी पिछले लगभग एक सप्ताह से पथरी जंगल में रुका हुआ है और दिन ढलते ही वह जंगल से निकलकर खेतों में आ रहा था। लेकिन अब हाथी ने गांव का रुख करना शुरू कर दिया है। हाथी की धमक से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पथरी जंगल के चारों ओर खेती और आबादी है। गनीमत है कि अभी हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बताया कि हाथी गन्ने की फसल को अधिक नुकसान पहुंचा रहा है। किसानों ने मामले में वन प्रभाग से हाथी को श्यामपुर के जंगल में भगाने की गुहार लगाई है ताकि किसान आसानी से खेती बाड़ी कर सके। वन प्रभाग की टीम हाथी को भगाने के लिए लगी हुई है। टीम में उपवन क्षेत्र अधिकारी अरविंद कुमार सैनी, वन आरक्षी सौरभ सैनी, श्याम लाल, योगेश कुमार, समीम, मनोज कुमार, सोनू, निर्मल, सोनी कुमार अन्य स्टाफ मौजूद है। वनप्रभाग के उपवन क्षेत्र अधिकारी पथरी अरविंद कुमार सैनी ने बताया हाथी को भगाने का प्रयास किया गया है, लेकिन वह जंगल में घुस जाता है। हाथी पर नजर रखी जा रही है। हरिद्वार से टीम को बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here