पीयूष वालिया
डयूटी के साथ कांवड़ियों की सेवा भी कर रही पुलिस
हरिद्वार, 1 अगस्त। कावड़ मेले में कई रंग देखने को मिल रहे हैं। आस्था और विश्वास के इस संगम में पुलिस सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभालने के साथ शिव भक्तों की सेवा भी कर रही है। जहां शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर भगवान शिव की आराधना में सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा पर रवाना हो रहे हैं, तो वही पुलिस कांवड़ ड्यूटी के साथ-साथ कांवड़ियों की सेवा में भी लगी हुई है। पुलिस द्वारा जगह-जगह कांवडियो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के साथ उन्हें हलवा पूरी का प्रसाद भी वितरित कर रही है। पहली बार पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र में शिव भक्त कांवड़ियों के लिए पानी और खानेे की व्यवस्था की गई। कावड़ मेले में उत्तराखंड पुलिस ने अपने मित्र पुलिस होने का दायित्व भी निभाया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस विशाल कांवड़ मेले की व्यवस्था संभालने के साथ कांवड़ियों की तप की इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अपनी और पूरा सहयोग कर रही है। सभी थाना प्रभारियों द्वारा कांवड़ यात्रीयों की सेवा के लिए शिविर लगाए गए हैं। शिविर में कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद और पानी वितरित किया जा रहा है।