अर्चना धींगरा
हरिद्वार:- बैंक लोन रिकवरी एजेंसीयो का अवैध वसूली का गोरखधंधा, ग्राहक को लगाया लगभग 10 लाख का चूना
यू तो प्रदेश मे घोटालो पर घोटाले हो रहे हैं और समय-समय पर घोटाले बाजो को प्रशासन जेल में भी ठूस रहा है
ऐसा ही एक मामला बैंक के लिए कार्य कर रही लोन रिकवरी एजेंसी का सामने आया है जहां लोन रिकवरी कम्पनी ने बैंक मैनेजर की मिली भगत से ग्राहक को लाखो की चपत लगा दी मामला किसी कम्पनी व किसी बैंक का बताया जा रहा है
संबंधित अधिकारियों तक मामला पहुंच चुका है जल्द ही मामले का खुलासा होगा