अकबरपुर कालसो के ग्राम वासियों को राव ऑस्कर अली परिवार एवं उनकी टीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों को 110 किट सामान का वितरण किया गया

0
675

अकबरपुर कालसो के ग्राम वासियों को राव ऑस्कर अली परिवार एवं उनकी टीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों को 110 किट सामान का वितरण किया गया

क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर

सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर समाजसेवी आए समाज की सेवा करने के लिए आगे
ब्लॉक भगवानपुर के ग्राम मानक मजरा एवं अकबरपुर कालसो के ग्राम वासियों को राव ऑस्कर अली परिवार एवं उनकी टीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों को 110 किट सामान का वितरण किया गया यह सामान कोरोना वायरस महामारी के चलते उन लोगों को दिया गया है जो बेरोजगार हो गए हैं या विधवा है l राव ऑस्कर ने पहले भी गांव एवं क्षेत्र में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया है उन्होंने ईद के मौके पर ईद से पहले लोगों को ईदी के तौर पर तोहफा दिया इस प्रोग्राम में उनके प्रोग्राम मैनेजर रवि प्रकाश साथी फरहान, पारस, राजबहादुर, सुरेंद्र एवं पिता राव यूनुस खां ने हौसला अफजाई की एवं वित्तीय सहायता की इस अवसर पर राजकीय उप निरीक्षक संदीप कुमार, राव कुर्बान, राव आबिद, सलमान जमील बलराम सीटू एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here