संस्कार भारती द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया

0
82

 

पीयूष वालिया

संस्कार भारती द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया

*”स्कूली बच्चो के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया”*

हरिद्वार। संस्कार भारती महानगर इकाई हरिद्वार द्वारा धरती के श्रृंगार के लिए वृक्षारोपण किया गया।
आज दिनाँक 11 सितम्बर को संस्कार भारती हरिद्वार महानगर इकाई द्वारा विद्या मंदिर जूनियर विंग ज्ञानदीप स्कूल भेल सेक्टर 3 में सैंकड़ों स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । जिसमें सर्वप्रथम स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति दीपा फर्स्वाण द्वारा स्कूली बच्चो को पृथ्वी पर पेड़ पौधों की भूमिका एवम मानव जीवन में इसके महत्व बताया गया साथ ही साथ कार्यक्रम की रूपरेखा भी बताई,
इसके बाद इकाई मंत्री संतोष साहू द्वारा संस्कार भारती इकाई का परिचय एवं संस्कार भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई ।तत्पश्चात राकेश मालवीय द्वारा संस्कार भारती का परिचय कराते हुए कहा गया कि संस्कार भारती कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था है जो कला के माध्यम से कलाकारों एवम समाजिक बुद्धिजीवियों के सहयोग से समाज मे वैचारिक क्रान्ति के द्वारा संस्कृति का संवर्धन के अलावा समाज मे सामाजिक समरसता एवम पर्यावरण सरंक्षण के कार्यो में भी अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करती है ।आज का कार्यक्रम भी इसी का हिस्सा है। आगे भी प्रकार के सामाजिक लाभप्रद के कार्यक्रम अनवरत रूप से जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में संस्कार भारती इकाई की वरिष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमती रेखा सिंघल जी, नाट्य विधा प्रमुख श्रीमती नीता नैय्यर जी, सहप्रमुख श्रीमति छवि मलिक मातृशक्ति प्रमुख श्रीमती राजकुमारी जी, अरुण पाठक जी, कला कुंज सहप्रभारी श्रीमती ज्योति भट्ट जी, सह मंत्री संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमल सैनी जी, सहकोषाध्यक सुनील सैनी अमित जांगिड़, दिनेश शिंदे, डी के चौहन, राजेश नागर, देवेंद्र थपलियाल जी, संतोष कुमार, स्नेहलता जी, निशा गुप्ता जी, सरिता शर्मा, मीनाक्षी, अल्पना, रामवती, सरस्वती पुंडीर जी,के साथ सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन इकाई मंत्री संतोष साहू जी ने किया एवं कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here