पीयूष वालिया
*तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच डीएम एवं एसएसपी ने सम्भाली रेस्क्यू की बागडोर*
*ज्वालापुर क्षेत्र में पेड़ के नीचे दबने से 01 बच्चे की मौत, 03 घायलों का कराया जा रहा है इलाज*
*तूफान की चपेट में आकर शहर क्षेत्र में एक युवक की मृत्यू, मृतक के चाचा का पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू*
*पेड़ गिरने के कारण जनपद में जगह-जगह बाधित सड़क मार्ग/मार्गो को वुड कटर मशीन की सहायता से सामान्य किया जा रहा है*
*तेज तूफान के चलते घटी घटना अप्रत्याशित थी, हमारी सभी टीमें हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं, हम हर संभव तरीके से पीड़ितों कि मदद का प्रयास कर रहे हैं :: एसएसपी अजय सिंह*
*सिटी क्षेत्र हरिद्वार*
*केस नं. 01-*
ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत अंसारी मार्केट के पास पीपल के विशालकाय पेड़ के मकान पर गिरने से बच्चे सहित कई व्यक्ति दब गए। सूचना मिलते ही हल्की बारिश के बीच फोर्स सहित मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी श्री अजय सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान अपने हाथों में ली।
पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ के नीचे दबे इरफान, समीर, कर्मवीर, हर्ष और 10 वर्षीय बालक मुनीर खान को टीम व स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों द्वारा 10 वर्षीय बालक को मृत घोषित करते हुए गंभीर रूप से घायल इरफान को हायर सेंटर रेफर किया गया। मृतक के पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है।
*घटना में घायल व्यक्तियों का विवरण-*
1- हर्ष चौपड़ा पुत्र भूषण लाल उम्र 36 वर्ष निवासी गुरुद्वार रोड़ ज्वालापुर
2-इरफान पुत्र खलील निवासी मौ0 कोटरावान ज्वालापुर उम्र 36 वर्ष
3- समीर खान पुत्र जुल्फकार उम्र 27 वर्ष निवासी लोधा मंडी ज्वालापुर
4-कर्मवीर पुत्र गंगा स्वरुप उम्र 40 वर्ष निवासी सर्वानन्द घाट हरिद्वार
*मृतक बालक-*
मुनीर खान पुत्र जुल्फकार निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 10 वर्ष
*केस नं. 02-*
तेज आंधी तूफान के कारण चमकादड टापू में गिरे पेड़ की चपेट में आकर कन्नौर सोनीपत हरियाणा निवासी चाचा भतीजे घायल हो गए। दोनो घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा भतीजे योगेश को मृत घोषित कर दिया गया। घायल करमवीर को हल्की चोटें होने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मृतक के पंचायतनामें की कार्यवाही प्रचलित है।
*मृतक का विवरण-*
योगेश निवासी कन्नौर सोनीपत हरियाणा