हरिद्वार के सभी जागरण कर्ताओं म्यूजिशियन सिंगर महंत व झांकी वाले साउंड वालों की एक मीटिंग का आयोजन हरिद्वार कलाकार परिवार एकता मंच के बैनर तले दुर्गा घाट मंदिर में सर्वसम्मति से किया गया

0
343

हरिद्वार के सभी जागरण कर्ताओं म्यूजिशियन सिंगर महंत व झांकी वाले साउंड वालों की एक मीटिंग का आयोजन हरिद्वार कलाकार परिवार एकता मंच के बैनर तले दुर्गा घाट मंदिर में सर्वसम्मति से किया गया जिसमें की शहर के सभी सभी जागरण पंथ से जुड़े कलाकार उपस्थित हुए आज की मीटिंग की अध्यक्षता आदरणीय महंत श्री हरि श्याम कशयप जी ने की और मंचासीन आदरणीय गुरु मोहन भट्ट जी, जगदीश दुबे जी, ओम प्रकाश जी ,जगदीश जी कनखल ,राजु ठाकुर जी ,राकेश धीमान, ने की ओर मीटिंग का संचालन अमित मंगोलिया ने किया आज की मीटिंग के मेंन विषय रहे/
(1) जागरण में झांकी वाले 10 साल से ऊपर के बच्चों को स्वरूप नहीं बनाएंगे और बनाए गए भगवानों के स्वरूप डांस नहीं करेंगे

(2) आपसी सहमति के अनुसार तय किया गया कि सभी हरिद्वार के कलाकार पर माह सो रुपए और कमेटी पदाधिकारी गण ₹200 कमेटी में सहयोग राशि रूप में देगे जो कि ये राशि एक कृत होने पर समिति के किसी भी सदस्य पर उसकी शारीरिक विपता के समय उसके सहयोग में लाई जाएगी
(3) आपसी सहमति से ब्लड डोनेट की एक कमेटी बनाई जाएगी जिसमें की कभी भी किसी भी जागरण से जुड़े सदस्य को इमरजेंसी ब्लड की जरूरत पड़ती है तो कमेटी के सभी बर्ड डोनेटर सदस्य तत्पर रहेंगे

(4)साल में कम से कम किसी एक गरीब बेटी की शादी में पूरे हरिद्वार शहर के कलाकार आर्थिक सहयोग कर गरीब लड़की की शादी कराएंगे

(5) देशहित कामों में कमेटी पूर्णता सहयोग करेगी जैसे आपदा व भूकंप आदि देश छाती पर

(6) पूरे हरिद्वार के कलाकार साल में एक बार किसी धर्मस्थल पर जागरण करेगी व शारीरिक आर्थिक मानसिक योगदान करेगी जिसमें सार्वजनिक जगह पर मीठा जल वितरण करना भंडारा करना व श्रम दान करना स्वेच्छा अनुसार कार्य करना कमेटी के एजंडे में रहेंगे जिसके लिए मौजूदा सभी जागरण परिवार के सदस्यों ने सहमति जताई

सर्वसम्मति से आज 15/5/ 2019 को हरिद्वार कलाकार परिवार एकता मंच का बॉडी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से

अध्यक्ष पद के लिए अमित मंगोलिया को चुना गया

उपाध्यक्ष पद के लिए
लवली भाई जी
राजू ठाकुर जी

महामंत्री पद के लिए
दिनेश साथी जी
उप महामंत्री रोबिन तेश्वर

कोषाध्यक्ष ,संजय शर्मा

उप कोषाध्यक्ष सोनू

प्रचार मंत्री –
1 गुलशन अरोड़ा
2 संजय सरगम
3 संजय शर्मा कनखल
4 बिट्टू दक्ष
5 विकेश बंगाली जी
को चुना गया मीटिंग में सभी ने अपने विचार रखे और सभी ने इस पंथ को विधि विधान से करने की बात रखी
मीटिंग में मौजूद रहने वालों में अचिन आर्य , गौरव परचा जी गौरव नटराज ,मोहित कुमार, विनोद बडोला, मिथुन भाई, हिमांशु सरगम ,उमेश बंसी, रजत दक्ष बिट्टू दक्ष , सन्नी शर्मा, प्रकाश रावत, जीतू , टीटू झांकी, दीपक आनंद शर्मा, अरविंद ,गौरव नटराज ,वेद प्रकाश ,राहुल शर्मा , दिनेश जी शिव साउंड ,सुनील महाशक्ति दरबार साउंड ,सोनिक बावरे ,सोनू ,राजा, अमित रस्तोगी रोबिन तेश्वर, जोनी तेश्वर, मनोज सैनी जी ,तुषार ,अंकित ,राजेन्द्र कशयप, शशिकांत कशयप ,मणि कांत शर्मा ,पंकज मेहता जी, गौरव सिंह जी ,विक्की शर्मा जी, तुषार शर्मा जी ,गौतम जी, मोनु ,साहिल नीतीश इत्यादि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here