वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेश अनुसार आज ग्राम कैलाशपुर में आगामी त्योहार के उपलक्ष्य में शान्ति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया।

0
308

मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

थाना गागलहेडी क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों सहित मीटिंग का आयोजन

त्योहारों पर अफवाह फैलाने से बचे सफाई पर ध्यान दें।

गागलहेडी थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने त्योहारों के मद्देनजर एक शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया

थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने कहा की सभी मिलजुल कर प्रेम भावना से त्योहारों को मनाए और क्षेत्र में शांति सौहार्द बनाने का कार्य करें उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें हिंदू मुस्लिम त्योहारों को अपना समझ कर मनाएं जिसे सद्भावना बनी रहे और आपस में प्यार बना रहे। सभी हिंदू और मुस्लिम एक हैं त्योहारों को शांति से मनाएं और एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें और आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार पर सभी भाई अपनी बहनों को जो राखी बांधने के लिए आएंगे उन्हें हेलमेट के प्रयोग के लिए अवश्य कहे ताकि त्योहार पर किसी प्रकार की दुर्घटना होने से बचा जा सके।क्षेत्र के सभी ग्राम वासियों से अपील की त्योहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं क्षेत्र में किसी प्रकार का उन्माद ना होने दे शरारती तत्व को बढ़ावा ना देते हुए उनकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि वह सौहार्द ना बिगाड़ सके उन्होंने आगामी ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि आप लोग कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेषों को धरती में दफन कर दे ताकि कोई शरारती तत्व या जानवर इत्यादि उन अवशेषों को धार्मिक स्थलों पर ना पहुंचाएं और शांति का वातावरण बना रहे पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा जिसने भी माहौल खराब करने की कोशिश की उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और बख्शा नहीं जाएगा सभी से अपील करते हुए प्रभारी ने कहा सभी क्षेत्रवासी पुलिस का सहयोग कर शांति और सद्भावना की मिसाल कायम करें।
*उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर*🇮🇳

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here