मुस्लिम समाज ने विरोध कर रुड़की एस डी एम को सौपा ज्ञापन

0
281

रुड़की रिपोर्टर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा निर्माणनित फिल्म आयशा मदर ऑफ उम्मत को प्रतिबंधित कराने को लेकर नगर रुड़की में समाजसेवी डॉ.नैयर काजमी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा जवाईंट मेजिस्टेट नितिका खंडेलवाल के माध्यम से राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने कहा कि पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बीवी हजरत आयशा रजिअल्लाह को लेकर जो फिल्म वसीम रिजवी द्वारा निर्माण की जा रही है,उससे मुस्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में किसी भी प्रकार की फिल्म अथवा चित्र का प्रदर्शित करना पूरी तरह से हराम है तथा इस तरह से उनके चरित्र पर फिल्म बनाने की इजाजत किसी भी सूरत में नहीं दी जा सकती।रहमानिया मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना अरशद कासमी तथा मौलाना अजहर ने कहा कि वसीम रिजवी द्वारा समय-समय पर मुसलमान व इस्लाम को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है,जिससे मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है तथा उसके कदम को लेकर इस्लाम जगत में भारी आक्रोश है। संचालन कर रहे डॉ.नैयर काजमी ने कहा कि हजरत आयशा के नाम पर बनी फिल्म में उनके गलत तथ्यों को प्रदर्शित किया गया है और हजरत आयशा के जीवन को गलत तरीके से पेश करना पूरे इस्लाम जगत को ठेस पहुंचाना है,वह पूरे उम्मत की मां है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।डा.काजमी की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली में मुस्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने तथा उन्हें ठेस पहुंचाने को लेकर एक तहरीर भी सीओ रुड़की को दी।

इस अवसर पर आतिफ रहमान,हाजी महबूब कुरेशी,हाजी रिजवान अहमद,आजम माहीगिर,कहकशाँ,यासमीन,राहत खान,महबूब मलिक,फिरोज खान,शहजाद खान,हाजी गुलफाम अली,शमशाद अहमद,मोहम्मद तबरेज,बाबर अंसारी,तंजीम अहमद निजामी,बशारत अली,सरफराज अली,मोहम्मद आदिल,मोहम्मद समीर, हाजी मोहम्मद नानू,हाजी इकबाल खान,शराफत अली,हाजी शहजाद अली,मोहम्मद जीशान,कारी मोहम्मद मारूफ,हाजी मोहम्मद कामिल,मोहम्मद सानी,सलामत अली, इरशाद अली,हाजी अब्दुल रहमान तथा इमरान देशभक्त आदि बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here