ज्वालापुर में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, छह गिरफ्तार

0
331

रिपोर्टर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया

ज्वालापुर के मोहल्ला कैथवाड़ा में सोमवार रात मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।सोमवार रात कैथवाड़ा निवासी प्रवेज पुत्र इस्लाम और शकील पुत्र नसीम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें इस्लाम, तन्नू व शाहनवाज घायल हो गए। सूचना मिलते ही ज्वालापुर बाजार चौकी इंचार्ज देवेंद्र चौहान टीम सहित मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भिजवाया। लेकिन बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने एक पक्ष के इस्लाम, तनवीर, फुल्लू व शाहनवाज और दूसरे पक्ष के शकील व नईम को गिरफ्तार किया और उनका चालान कर दिया। ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि दोनों पक्षों के कई लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here