पिरान कलियर एसओ और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर की कार्रवाई

0
405

पिरान कलियर एसओ और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर की कार्रवाई

रिपोर्टर आदेश कुमार

सह संपादक अमित मंगोलिया

पिरान कलियर । सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक के रिश्तेदार से मारपीट के मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने पर कलियर के एसओ संतोष कुंवर और धनौरी चौकी प्रभारी एनके बचकोटी पर गाज गिर गई है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। बीते दिनों पहले कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी में एक व्यक्ति से मारपीट हुई। मारपीट में व्यक्ति को कई चोटें आईं। मारपीट देहरादून के विधायक के रिश्तेदारों के साथ हुई थी। कलियर एसओ संतोष कुंवर और धनौरी चौकी प्रभारी एनके बचकोटी ने पहले तो मुकदमा दर्ज नहीं किया और व्यक्ति को मुकदमा दर्ज करने के लिए टालते रहे। और जब मालूम हुआ कि जिसके साथ मारपीट हुई है वो विधायक का रिश्तेदार है तो आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन मुकदमा हल्की धाराओं में दर्ज कर दिया गया। जिन धाराओं में एनसीआर दर्ज की जाती है उन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। संतोष कुंवर की जगह नगर कोतवाली के एसएसआई प्रकाश पोखरियाल को थानाध्यक्ष बनाया गया। जबकि चौकी प्रभारी धनौरी एनके बचकोटी की जगह गंगनहर में तैनात प्रमोद कमार को चौकी प्रभारी बनाया है। वहीं सप्तऋषि चौकी प्रभारी जगमोहन रमोला को एसएसआई नगर कोतवाली, एसआईएस से दरोगा लखपत सिंह बुटोला को सप्तऋषि चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से राकेश कुमार को कोतवाली लक्सर श्रमिक प्रकोष्ठ से दरोगा संजय गौड़ को कोतवाली मंगलौर, विशेष श्रेणी के दरोगा आनंद पाल और प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से पथरी और बहादराबाद भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here