पीयूष वालिया
पोलिंग बूथ की व्यवस्था परखने पहुंची सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल
*थानाध्यक्ष पथरी एवं अन्य ऑफिसर्स को समय रहते तैयारी करने के दिए निर्देश*
*लाइसेंसी अस्लाहधारकों की सूची अपडेट करने और निरोधात्मक कार्यवाही पर जोर*
आज दिनांक 07.03.2024 को CO लक्सर निहारिका सेमवाल द्वारा थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार व अन्य मातहत की मौजूदगी में थाना पथरी क्षेत्र में पड़ने वाले पोलिंग बूथ का भौतिक निरक्षण किया गया। इस दौरान सीओ लक्सर द्वारा लाइसेंसी अस्लाहधारकों की सूची अपडेट करने और निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए समय से आगामी लोकसभा चुनाव की सारी तैयारियों को पुख्त करने के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।