आज प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा की यदि आठ मई को भी सरकार ने बाज़ारा नही खोले तो दस मई को मै मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल कर भजन कीर्तन करके सरकार को जगाऊँगा ।

0
407

अर्चना धींगरा

चौधरी ने कहा की डेढ़ साल से कोरोना के चलते व्यापार पुरी तरह ठप पड़ा हुआ है और हमारा व्यापार मण्डल आर्थिक पैकेज,बिजली-पानी व स्कूल फ़ीस माफ़ी की माँग को ले कर धरने-प्रदर्शन कर चुका है मैंने कई जनपदो मे अपने पदाधिकारीयो के साथ नंगे पाव सत्याग्रह किए है पर सरकार के कान पर ज़ू तक नही रेंग रही है बल्कि उलटा जनवरी मे हम पर मुकदमा कर दिया सरकार व्यापारी की आवाज़ को हमारी पीड़ा को सुनने को तैयार नही है अब जब नए मुख्यमंत्री के रूप मे तीरथ सिंह रावत आए और उन्होंने व्यापारियों पर दर्ज मुक़दमे वापसी की घोषणा की तो तो लगा था की अब सरकार व्यापारियो के लिए कुछ अच्छा निर्णय लेगी पर लगता है भाजपा के इशारे पर कुछ स्वयंभू व्यापारी नेता सरकार की चापलूसी करने के चक्कर मे व्यापारी की आवाज़ वहा तक जाने नही दे रहे है इस लिए सरकार ने यदि आठ को भी निर्णय नहीं लिया तो मै सरकार तक व्यापारियो की पीड़ा उठाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर दस तारीख़ को भूखहड़ताल कर प्रदेश भर के व्यापारियों की समस्या सरकार तक पहुँचूँगा यदि तब भी सरकार नहीं जागी तो और बड़ा आन्दोलन का भी निर्णय लिया जाएगा पर अब व्यापारी के हक़ के लिए आर पार का निर्णय लिया जाएगा ।आज प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा की यदि आठ मई को भी सरकार ने बाज़ारा नही खोले तो दस मई को मै मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल कर भजन कीर्तन करके सरकार को जगाऊँगा ।
चौधरी ने कहा की डेढ़ साल से कोरोना के चलते व्यापार पुरी तरह ठप पड़ा हुआ है और हमारा व्यापार मण्डल आर्थिक पैकेज,बिजली-पानी व स्कूल फ़ीस माफ़ी की माँग को ले कर धरने-प्रदर्शन कर चुका है मैंने कई जनपदो मे अपने पदाधिकारीयो के साथ नंगे पाव सत्याग्रह किए है पर सरकार के कान पर ज़ू तक नही रेंग रही है बल्कि उलटा जनवरी मे हम पर मुकदमा कर दिया सरकार व्यापारी की आवाज़ को हमारी पीड़ा को सुनने को तैयार नही है अब जब नए मुख्यमंत्री के रूप मे तीरथ सिंह रावत आए और उन्होंने व्यापारियों पर दर्ज मुक़दमे वापसी की घोषणा की तो तो लगा था की अब सरकार व्यापारियो के लिए कुछ अच्छा निर्णय लेगी पर लगता है भाजपा के इशारे पर कुछ स्वयंभू व्यापारी नेता सरकार की चापलूसी करने के चक्कर मे व्यापारी की आवाज़ वहा तक जाने नही दे रहे है इस लिए सरकार ने यदि आठ को भी निर्णय नहीं लिया तो मै सरकार तक व्यापारियो की पीड़ा उठाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर दस तारीख़ को भूखहड़ताल कर प्रदेश भर के व्यापारियों की समस्या सरकार तक पहुँचूँगा यदि तब भी सरकार नहीं जागी तो और बड़ा आन्दोलन का भी निर्णय लिया जाएगा पर अब व्यापारी के हक़ के लिए आर पार का निर्णय लिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here