स्कूल प्रबंधक ने फाइनेंस कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप

0
180

पीयूष वालिया

स्कूल प्रबंधक ने फाइनेंस कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप

जिला अधिकारी से लगायी फाइनेंस कंपनी द्वारा लगायी गयी स्कूल की सील खोलने की गुहार

छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ ना किया जाए-कृष्णपाल शर्मा

हरिद्वार, 20 दिसम्बर। ग्राम रोशनाबाद हेत्तमपुर स्थित शिवम एकेडमी के प्रबंधक कृष्णपाल शर्मा ने जिला अधिकारी को पत्र देकर फाइनेंस कंपनी द्वारा स्कूल पर लगायी गयी सील खुलवाने की गुहार लगायी है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्कूल भवन के प्रथम तल पर नए भवन के निर्माण के लिए एक फाइनेंस कंपनी मैसर्स वर्थना फाइनेंस लिमिटेड से 50 लाख रूपए का ऋण लिया था। जिसका भुगतान वे नियमित रूप से करते रहे हैं। कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के चलते कुछ व्यवधान जरूर आया। लेकिन उसके बाद से वे नियमित रूप से ऋण का भुगतान कर रहे हैं और अब तक 46 लाख रूपए कंपनी को लौटा चुके हैं। शेष राशि भी लौटाने के लिए तैयार हैं। इसके बावजूद कंपनी ने पिछले महीने स्कूल को सील कर दिया। कंपनी के इस कदम के विरोध में उन्होंने ऋण वसूली न्यायाधिकरण में अपील की। उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए न्यायाधिकरण ने कंपनी को स्कूल की सील खोलने का निदेश दिया है। इसके बावजूद कंपनी स्कूल की सील नहीं खोल रही है। कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि स्कूल में लगभग साढ़े पांच सौ छात्र छात्राएं पढ़ते हैं। जल्द ही परीक्षाएं भी होने वाली हैं। नया सत्र भी शुरू होने वाला है। लेकिन फाइनेंस कंपनी की मनमानी और हठधर्मिता के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित होने से अभिभावक भी परेशान हैं। कृष्णपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी मनमाने तरीके से ब्याज लगाकर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने जिला अधिकारी ओर शिक्षा विभाग से गुहार लगाते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द स्कूल पर लगी सील को खुलवाया जाए। जिससे शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here