मासूम लड़कियों को प्यार का झांसा देकर करता है यौन शोषण।

0
538

मासूम लड़कियों को प्यार का झांसा देकर करता है यौन शोषण।

सहारनपुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

रिपोर्टर सलमान अली

सह संपादक अमित मंगोलिया

सहारनपुर मासूम लड़कियों को प्यार का झांसा देकर जरत है योन शोषण पूरा मामला ग्राम बूबका मिर्जापुर तहसील बेहट का हर जहाँ पर एक व्यक्ति इंतजार नाम है और वह तुषार फर्नीचर हाउस पर कार्य करता है और जो मासूम लड़कियों को प्यार का झांसा देकर योन शोषण करने का काम करता है पूरा मामला राजापुर नौगांवा का है जहां की रहने वाली एक लड़की ने बताया है कि इंतज़ार मुझे प्यार का झांसा देकर यौन शोषण करना चाहता था लेकिन जैसे ही उसकी हरकतों का उस लड़की को पता चला और उसने उसके बारे में पूछताछ की और जानकारी जुटाई तो उसे पता चला कि मेरे से भी पहले ना जाने कितनी लड़कियों के साथ यौन शोषण कर चुका है लेकिन यह बात उसने अपने तक ही सीमित नही रखी तो उसने इंतज़ार से ही उसके और उसकी फैमली के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया था की मेरे माता पिता वे भाई बहन एक दुर्घटना में मर गए हैं लेकिन जानकारी लेने के बाद पता लगा है की तकरीबन 10 साल पहले उसकी शादी हो रखी है और उसके तीन बच्चे हैं और बीवी इन्हीं हरकतों की वजह से घर छोड़कर अपने मायके गई है जिसका मामला अभी तक कोर्ट में लंबित है लेकिन इसके हौसले इतने बुलंद है ना तो किसी कार्रवाई का डर है और ना ही किसी अधिकारी का खौफ है ना ही पुलिस प्रशासन का डर है बेखोफ मासूम लडकियों को प्यार का झांसा देकर ऊके साथ यौन शोषण करता है और छोड़ देता है
मीडिया प्रभारी शमशाद अहमद के साथ सलमान गौर की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here