झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के हथियाथल गांव में अखिल भारतीय सतगुरू रविदास सच्चाधाम आश्रम का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश रहे मुख्य अतिथि और वर-वधू को दिया आशीर्वाद

0
326

झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के हथियाथल गांव में अखिल भारतीय सतगुरू रविदास सच्चाधाम आश्रम का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश रहे मुख्य अतिथि और वर-वधू को दिया आशीर्वाद

रिपोर्टर वसीम अली

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के हथियाथल गांव में अखिल भारतीय सतगुरू रविदास सच्चाधाम आश्रम का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सत्संग और भंडारे का आयोजन किया गया। एक निर्धन परिवार की कन्या का विवाह भी आश्रम की ओर से सम्पन्न करवाया गया। बुधवार को गाँव हथियाथल स्थित आश्रम में अखिल भारतीय सतगुरू रविदास सच्चाधाम आश्रम के वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश और कहा कि सन्त रविदास हमारे आदर्श हैं और हमें उनके सतमार्गों पर चलकर समाज के हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों मैं समाज मे एकजुटता और भाईचारा के आगाज होता है। समय समय पर सभी को इस प्रकार के आयोजन कराने चाहिये। इस अवसर पर आश्रम के प्रबन्धक राजकुमार दास ने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। इस अवसर पर समाज के एक युगल का विवाह आश्रम की ओर से सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर आश्रम उपाध्यक्ष जगदीश फौजी,कोषाध्यक्ष नरेश चन्द,सचिव राजपाल सिहँ,एस.डी गौतम, मोहित कुमार,पँकज,प्रीतम ठेकेदार,मोहर सिहँ भगत,पूनम रानी,सुभाषना देवी,सोनिया, सचिन, रितू, श्रवण कुमार,नेपाल सिंह,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल जी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here