पीयूष वालिया
*आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सी०पी०एम०एफ० के साथ झबरेडा पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च*
आज दिनांक 06.04.2024 को थाना झबरेडा पुलिस द्वारा एस०एस०बी० के साथ मिलकर थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला कुबडा, लाठरदेवा शेख, भीस्तीपुर, अकबरपुर झोझा, झबरेडी खुर्द व झबरेडी कंला में फ्लैग मार्च किया गया व आम जनता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। साथ ही शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l