पीयूष वालिया
भगवानपुर चुड़ियाला चौक में खुला महावीर चाइल्ड क्लीनिक केयर सेंटर का पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया उद्घाटन। और महावीर चाइल्ड केयर सेंटर के ओनर डॉ सतीश कुमार एवं राहुल कुमार को दी बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं
*भगवानपुर* । भगवानपुर नगर पंचायत चुड़ियाला चौक पर महावीर चाइल्ड क्लीनिक केयर सेंटर का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्लीनिक खुलने से लोगों को काफी फायदा होगा। महावीर चाइल्ड क्लीनिक केयर सेंटर के ओनर ने बताया कि हमारे यहां छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों की सभी दवाइयां उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी का इलाज हो सकेगा। इस शुभ अवसर डॉक्टर सतीश कुमार,मुकेश कुमार,डॉक्टर जितेंद्र, चौधरी महेश्वर,संजय चौहान,रविन्द्र सैनी जी,मोहित कुमार,शेर सिंह, मेनपाल सिंह,रविंद्र कुमार,सतबीर, राहुल,सचिन,सौरव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे