एंबुलेंस में ढोई जा रही थी सवारिया सीज

0
363

लॉक डाउन के दौरान कोर कॉलेज के पास से एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए बैरियर से निकल रही थी जिसमें काफी सवारी बैठी दिखाई देने पर पुलिस द्वारा एंबुलेंस को रोककर चेक किया गया तो उक्त एंबुलेंस चालक सकपका गया व कोई उचित जवाब न दे पाया, जिसके द्वारा एंबुलेंस में पांच सवारी बैठायी गयी थी जिसमे बुलंदशहर के निवासी थे तथा वाहन चालक द्वारा एंबुलेंस में सवारी ढोने का कार्य किया जा रहा था जिसको तत्काल सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here