स्पर्श गंगा की तरफ से जरूरतमंदों, को राशन वितरित किया जा रहा है,,आज आशु चौधरी ओर रीता चमोली, के, नेतृत्व में 250 जरूरतमन्दों को सुखा राशन ,मास्क ,सेनिटाइजर वितरित किया गया,
सह संपादक अमित मंगोलिया
प्रधान संपादक पीयूष वालिया
कोरोना का जवाब करुणा से।*
स्पर्श गंगा की तरफ से जरूरतमंदों, को राशन वितरित किया जा रहा है,,आज आशु चौधरी ओर रीता चमोली, के, नेतृत्व में 250 जरूरतमन्दों को सुखा राशन ,मास्क ,सेनिटाइजर वितरित किया गया, राशन वितरण स्पर्श गंगा परिवार की तरफ से रेनू शर्मा,मनु रावत,रजनी वर्मा, रूबी बेगम, विमला ढोढ़ीयाल, कविता शर्मा, मीनू शर्मा,सन्तोष सैनी, सीमा चौहान,शीतल पुंडीर,तारा,आमरीन,सरिता अमोली ,
मनप्रीत, अंशु मलिक, करन ,मोहित वीर गुज्जर,मनोज जखमोला,,राजेश लखेड़ा,सुनयना,के द्वारा अलग अलग क्षेत्रो में ,,,आरुषि निशंक जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है इस अवसर पर रीता चमोली ने कहा है कि इस संकट से निपटने के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है परन्तु हम सभी को अपने स्तर से भी प्यास करना है और ध्यान रखना है कि हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूर व्यक्ति रोज कुआं, खोदता है रोज पानी पीता है, उसके लिए आजीविका बड़ा संकट खड़ा हो, गया, है और इस संकट की घड़ी, में, कोई भी अकेला, नहीं हैं, हम सब साथ हैं और हमें विश्वास, हैं, कि, एकता, के बल, पर, भारत शीघ्र ही इस महामारी से मुक्त होकर फिर से, उन्नति, की, राह पर, अग्रसर होगा,रीता चमोलीं ने बताया कि अभी तक स्पर्श गंगा परिवार हरिद्वार में,,,22 हजार सूती मास्क,,,हर रोज सेकड़ो जरूरत मन्दो को ,,भोजन उपलब्ध करवा रहा है और लगभग 1200 लोगो को सुखा राशन,
मास्क,सेनिटाइजर,,उपलब्ध करवा चुका है,,,