पीयूष वालिया
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई, अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंच रेलवे स्टेशन की तैयारी देखी। उन्होंने बायें रेल हरिद्वार आने वाले प्रवासियों की सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश भी दिए। उत्तराखंड से बाहर फंसे प्रवासियों को हरिद्वार लाने के लिए पहली ट्रेन पहुंचेगी हरिद्वार । इसके तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों के हरिद्वार पहुंचने पर सबसे पहले उनका हेल्थ चेकअप होगा यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसको एम्बुलेन्स में ले जाया जाएगा । सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनाये गए हैं , साथ अलग अलग जिलो के काउंटर बनाये गए है जिस से किसी को परेशानी न हो
वही स्टेशन निदेशक अतुल कुमार शर्मा का कहना है कि कल पहली ट्रेन पूना से 2 बजे के लगभग हरिद्वार पहुंचेगी जिसमे 24 कोच लगे होंगे और 1200 यात्री आ सकेंगे । जिसका नाम श्रमिक ट्रेन रखा गया है इसका कोई किराया नही देना होगा