रुड़की/हरिद्वार
सलमान अली
एनएसयूआई हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने रुड़की में मालवीय चौक पर धरना प्रदर्शन कर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग की तथा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर धरना प्रदर्शन किया भारतीय सेना व चीनी सेना के बीच सोमवार रात लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के लिए भारतीय रक्षा मंत्री व केंद्र सरकार जिम्मेदार है। जिस प्रकार से मई में पहली बार भारतीय सेना व चीनी सेना के बीच पहली बार झड़प हुए उसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद भी देश के रक्षा मंत्री केंद्र कि मोदी सरकार के उपलब्धियां गिनाने के लिए वर्चुअल रैली में व्यस्त थे। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चल रहे विवाद को प्राथमिकता से नहीं लिया जिसके चलते आज हमारे 20 वीर सैनिकों को बलिदान देना पड़ा। भारतीय सेना के जवान राजनीति कि भेंट चढ़ने के लिए नहीं है बल्कि देश का गौरव हैं। इस घटना के लिए पूर्णतः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्र सरकार जिम्मेदार है और एनएसयूआई रक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग करती है। एनएसयूआई वीरगति प्राप्त सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है।