डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में युवकों के बीच चले थे हथियार

0
75

पपीयूष वालिया 

 

*विवाह समारोह के दौरान युवक की हत्या सम्बन्धी प्रकरण का दसवां वांछित आया गिरफ्त में*

 

*आरोपी की निशांदेही पर मारपीट के लिए उपयोग में लाया गया डण्डा बरामद*

 

डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में युवकों के बीच चले थे हथियार

 

 *घटना में शामिल 09 युवकों की पहले ही की जा चुकी है गिरफ्तारी* 

 

 *कोतवाली लक्सर*

 

शादी समारोह में डी0जे0 पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में विभिन्न हथियारों से वार कर युवक की हत्या एवं अन्य से मारपीट सम्बन्धित प्रकरण में कोतवाली लक्सर में दर्ज मु0अ0स0 441/2023 धारा  147/148/149/323 /324/307/302/364/427 भादवि में पुलिस टीम ने दसवें आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।

 

लगातार छुपने की कोशिश कर रहे वांछित अभियुक्त शुभम को पुलिस टीम ने दिनांक 31.05.2023 को बालावाली रोड से पकड़ा व अभियुक्त की निशांदेही पर मारपीट के दौरान प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया। प्रकरण में शामिल 09 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here