अर्चना धींगरा
दिनांक 12/05 /21 को थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी आदेश निर्देशों का पालन एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए गए कर्फ्यू के मध्य नजर क्षेत्र में देख रेख ,चेकिंग की जा रही थी तो कस्बा बाजार बहादराबाद में A R मार्ट की कपड़ों की दुकान खुली हुई थी जिस कारण दुकान स्वामी (1) रवि अरोड़ा पुत्र अमरनाथ निवासी बहादराबाद तथा ग्राम भारापुर भौरी में (2)महमूद पुत्र अहमद (3)बालचंद पुत्र रामकिशन निवासी गण भोरी एवं(4) बाबर पुत्र हसन निवासी बढेरी राजपूतान की दुकानें खुली हुई थी उपरोक्त शॉप मालिकों द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी आदेशों का पालन नहीं किया गया अतः इनके विरुद्ध थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या 187/21, 188/21,189/21 एवं 190/21 धारा 188 आईपीसी व 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गयादिनांक 12/05 /21 को थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी आदेश निर्देशों का पालन एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए गए कर्फ्यू के मध्य नजर क्षेत्र में देख रेख ,चेकिंग की जा रही थी तो कस्बा बाजार बहादराबाद में A R मार्ट की कपड़ों की दुकान खुली हुई थी जिस कारण दुकान स्वामी (1) रवि अरोड़ा पुत्र अमरनाथ निवासी बहादराबाद तथा ग्राम भारापुर भौरी में (2)महमूद पुत्र अहमद (3)बालचंद पुत्र रामकिशन निवासी गण भोरी एवं(4) बाबर पुत्र हसन निवासी बढेरी राजपूतान की दुकानें खुली हुई थी उपरोक्त शॉप मालिकों द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी आदेशों का पालन नहीं किया गया अतः इनके विरुद्ध थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या 187/21, 188/21,189/21 एवं 190/21 धारा 188 आईपीसी व 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया