अर्चना धींगरा
भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने कोरोना रूपी वैश्विक महामारी की भयंकर त्रासदी झेल रहे हरिद्वार के मध्यम वर्गीय जरूरतमंद परिवारों में राशन किट वितरित की! राशन किट के रूप में 5 किलो आटा, 3 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 लीटर सरसों तेल, 1 किलो चीनी, चाय पत्ती, नमक, मिर्च मसाले जरूरतमंद परिवारों के घर घर पहुंचाए गए !
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी से हरिद्वार का व्यवसाय पूरी तरह बर्बाद हो गया है ! जिस कारण हरिद्वार के कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है !उन्होंने कहा कि ऐसे पीड़ित परिवार समाज में अपने आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए अपनी व्यथा किसी से कह भी नहीं पा रहे हैं और शर्म संकोच वस किसी से कुछ मांग भी नहीं पा रहे हैं! उन्होंने कहा कि ऐसे पीड़ित जरूरतमंद मध्यमवर्गीय परिवारों की पीड़ा को समझते हुए इन परिवारों में राशन किट पहुंचाई जा रही है !उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार भोजन के अभाव में भूखा ना रहे! उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा ऐसे पीड़ित परिवारों के आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए इन परिवारों मैं राशन देते हुए किसी तरह की कोई फोटो लेकर पीड़ित परिवारों के आत्मसम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी !उन्होंने कहा कि महंत रोहित गिरी जी बृजभूषण विद्यार्थी जी सहित अन्य सहयोगियों की मदद से मध्यम वर्गीय जरूरतमंद परिवारों में राशन पहुंचाए जाने का हमारा यह प्रयास जारी रहेगा!