उत्तराखंड के पुलिस जवान मुकेश डिमरी द्वारा एम्स ऋषिकेश में बल्ड डोनेट किया गया

0
233

ब्यूरो 

 

 

एम्स ऋषिकेश में एडमिट श्री धीरज मणि डोभाल जो उत्तरकाशी बड़कोट के रहने वाले है जिनका ऑपरेशन आज होना था। उनको बी नेगेटिव ब्लेड की एमरर्जेंसी जरुरत थी। जबकि एम्स में बी नेगेटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था।

 

जिसके साथ नवीन डोभाल द्वारा फोन से अवगत कराकर मुकेश डिमरी से संपर्क किया कि मेरे दादाजी जिनको ब्लड की बहुत आवश्यकता है। ऋषिकेश एम्स में बी नेगेटिव ग्रुप मिल नहीं पा रहा है। तभी मुकेश डिमरी द्वारा उनको विश्वास दिया गया कि मेरा बी नेगेटिव ब्लड है।

 

 

मैं डोनेट करने आ रहा हूं। आज सुबह 9:00 बजे हर की पौड़ी पुलिस चौकी में रात्रि ड्यूटी करने के बाद मुकेश डिमरी द्वारा सीधे ऋषिकेश एम्स पहुंचकर ब्लड डोनेट किया गया। जिससे धीरज डोभाल द्वारा उनके सब परिवार ने मुकेश डिमरी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।

 

यह पुलिसकर्मी अपने सामाजिक क्रियाकलापों द्वारा अक्सर चर्चाओं में रहता है। और किसी न किसी की मदद करके अपनी कार्यशैली का परिचय देता है। खबर आजतक ऐसे नेक कार्य करने वालों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here