हरिद्वार
पीयूष वालिया
मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्त में आए चोरी के 02 आरोपी
*चोरी किया गया करीब ₹1लाख का सामान कीमती सामान बरामद*
*कोतवाली रुड़की*
*आनन्द कुमार पसरिया पुत्र सुदर्शन कुमार पसारिया निवासी 246/2 गली न0 7 रामनगर रुड़की* द्वारा अपनी रजिस्टर्ड फर्म के लालकुर्ती स्थित स्टोर के गेट व दरवाजे का अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर दिनांक 11.03.2023 की रात्रि L.E.D. टीवी, पानी टंकी व फीटिंग आदि समान चोरी करने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत के आधार पर दिनांक 12.03.2023 को कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने सम्भावित स्थानो पर लगें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर व ठोस पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 13.03.2023 को 02 व्यक्तियों को ढण्डेरा फाटक के पास से चोरी किये सामान के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।