पीयूष वालिया
राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने किया कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को दिए परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने के टिप्स
हरिद्वार, 25 अप्रैल। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बैनर तले विजडम ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त राजकीय विद्यालय, अशासकीय विद्यालय, सी.बी.एस.ई विद्यालय, मान्यता प्राप्त एवं आई.सी एस.सी विद्यालयों के लगभग 200 प्रधानाचार्य व शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी एवं नोडल कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों को परीक्षा एक उत्सव के रूप में मनाने तथा अपनी अंतर्निहित शक्ति की पहचान करके आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर जीवन में नई एवं ऊंची उड़ान हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने छात्र, छात्राओं अभिभावकों, शिक्षकों को महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) आशुतोष भंडारी ने छात्र-छात्राओं को मानसिक तथा शारीरिक रूप से विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों की मूल भावना तथा समय की मांग के अनुरूप शिक्षक व अभिभावक अपना योगदान देने हेतु आगे आएं तथा बच्चों का भविष्य उनके अनुसार संवारने का प्रयास करें। जिससे नई शिक्षा नीति की अवधारणा के अनुरूप एक मजबूत नींव स्थापित हो सकेगी।
डा.श्रीकृष्णा झरे, खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद भानु प्रताप, खंड शिक्षा अधिकारी लक्सर एवम खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य संजय देवांगन ने सभी अतिथीयों पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन रुचि जैन व ब्लॉक विज्ञान समन्वयक राजेश राय ने किया।