अर्चना धींगरा
आज दिनांक 9 जून को कोतवाली ऋषिकेश में अपराध नियंत्रण एवं अनुशंधान संघटन की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप डोबरियाल के नेतृत्व में कोरोना महामारी में प्रथम पंक्ति में खड़े कोरोना योद्धाओ प्रभारी निरीक्षक श्री शिशुपाल नेगी जी ।आरक्षी मनोज ।गौरव पाठक।।आशा व श्री नवनीत नेगी जी को कोतवाली परिसर में कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित करते हुए तत्पश्चात सी सी आर ओ ऋषिकेश टीम के सम्मानित सदस्य जिन्होंने महामारी में कठिन समय मे एक महीने तक लगातार गरीव व लाचार लोगो व पशुओँ को भी खाना बितरण कर मानवता का परिचय दिया टीम प्रमुख श्री रमन अग्रवाल । अंकित विरमानी । धीरज अग्रवाल। चेतन् गोयल । अनिरुद्ध गुप्ता ।दक्षेश मनचंदा।महासचिव धुर्व असुजा ।उपाध्यक्ष अभिषेख अग्रवाल को भी सम्मान पत्र से सम्मानित किया व सभी सम्मानितों से अपेक्षा की की जब भी छेत्र में देबिया आपदा आएगी आप इसी प्रकार संमाज की सेवा करते रहेंगे सभी को उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ की