पीयूष वालिया
पया अवगत कराना है कि आज दिनांक 10 जून 2021 को श्रीमती अंकिता शाह पत्नी सचिन शाह निवासी शिवालिक नगर द्वारा थाना आजा पर आकर अभियोग दर्ज कराया कि Sector 4 Chowk BHEL के पास मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों ने रास्ता रोककर उनका ओप्पो मोबाइल लूट लिया जिस संबंध में थाना आजा पर मुकदमा अपराध संख्या 226/21u/s 392 ipc पंजीकृत किया गया वारदात के सफल अनावरण करने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम धामी, उप निरीक्षक कुंवार राम आर्य, कांस्टेबल सोहन राणा ,कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी को सम्मिलित किया गया टीम द्वारा सटीक पतारसी सुरागरसी के माध्यम से moter cycle uk 08 av 2591 मैं सवार 3 व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों को बीएचएल स्टेडियम के पीछे वाली रोड से गिरफ्तार किया गया एक व्यक्ति भागने में सफल हुआ पूछताछ करने पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा Sector 4 से आज आज एक महिला का मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की गई गिरफ्तारसुदा अभियुक्तगणों से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई दोनों अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा अन्य मुकदमों के संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है.
*गिरफ्तार किए गए अभियुक्त*
1. आशुतोष पुत्र तोफा राम निवासी जगजीतपुर हरिद्वार
2. जय शर्मा सन ऑफ रमाशंकर शर्मा द्वारिका विहार फुटबॉल ग्राउंड के पास थाना कनखल
*फरार अभियुक्त* रवि खत्री
*बरामद किया गया माल*
1. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल uk08 av 2591
2. लूटा गया मोबाइल ओप्पो
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. Sho श्री कुंदन सिंह राणा.
2.ssi vikram dhami.
3.si kunwar ram arya.
4.con sohan rana.
5.con pramod goswami.