शिवलोक कॉलोनी में बह रहा पानी, नही ले रहा कोई सुध

0
177

पीयूष वालिया

 

 

 

हरिद्वार। हरिद्वार के शिवलोक कॉलोनी वार्ड नं० 16 में कई दिनों से  बह रहा पानी, लेकीन इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। यहां तक कि क्षेत्र के वार्ड पार्षद का आना-जाना लगातार लगा रहता है क्या इस  ओर इनका धियान नही गया, या फिर देख कर अनजान बने बैठे है लोगो कि शिकायते करने के बावजूद भी बह रहे पानी का कोई भी समाधान नहीं किया गया। इसमें किसकी लापरवाही है। चुनाव का समय आते ही जनता को लुभाने के लिए क्षेत्र के विकास की बात कहकर वोट अपने पक्ष में डलवाने में सक्षम साबित हो जाते है। आपको बता दें की हरिद्वार में कई ऐसी संस्थाएं व एनजीओ है जो कहते है जल बचाओ, जीवन बचाओ, सोशल मीडिया के माध्यम से जल बचाओं जीवन बचाओ कहते देखा जाता है, पर यहां की हालत देख कुछ और ही साबित हो रहा है, लेकिन इतना जल प्रतिदिन लगातार बहता रहता है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। इस व्यर्थ जल के बहने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह दुर्घटना का केन्द्र भी बना हुआ है, क्योकिं जहां से जल बह रहा है वहा जल का बहाव तेज होने के कारण गड्ढे बन चूंके है, और जिस जगह से यह जल बहता हुआ निकलता है उस रोड पर काई भी जम चुकी है। आप वीडियों से ही अंदाजा लगा सकते है, की क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वार्ड नं० 16 में कितने सक्रिय दिखाई दे रहें है।  क्योंकि शिवलोक कॉलोनी में बह रहे पानी का कोई समाधान हो पाएगा, या नही यह तो अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है। अगर जल्द से जल्द इसका कोई समाधान नही होता तो ये एक बहुत बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here