अर्चना धींगरा /पीयूष वालिया
अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ज्वालापुर के सराय क्षेत्र में अप हरण किशोरी को पुलिस ने आखिरकार बरामद कर लिया अपहरण के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दुष्कर्म का मामला सामने आने पर पुलिस ने पोस्को एक्ट बढ़ा कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया जबकि किशोरी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण यह मामला पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर के सराय क्षेत्र में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी उसके परिवार ने अपने स्तर से तलाश करने के बाद 13 जून को ज्वालापुर कोतवाली में भु कन्नपुर निवासी मनोज कुमार के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया मामले की जांच उपनिरीक्षक दीपक चौधरी को सौंपी गई थी पुलिस लगातार आरोपियों का पता लगाने में जुटी थी क्योंकि किशोरी दूसरे समुदाय की थी इसलिए पुलिस पर प्रेशर भी बढ़ता जा रहा था उप निरीक्षक दीपक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबीर की मदद भी ली आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया उसके साथ किशोरी को भी बरामद कर लिया गया पूछताछ में किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए आरोपियों मनोज को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया वही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्र कार नैथानी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है किशोरी को भी कोर्ट के समक्ष में पेश किया जाएगा