पीयूष वालिया
लावारिश घूमते बच्चों को सीपीयू कर्मियों ने स्वजनों से मिलाया :- आज दिनांक 1.8.21को समय करीब 1700 बजे गोल चक्कर रूडकी पर तीन नाबालिग बच्चियां लावारिस दशा में घूम रही थी। जिन्हें हाक 11 में नियुक्त सीपीयू कर्मचारी हे0का0 जाहुल हसन व का0 प्रणय राठी द्वारा अपने पास बुलाकर उनके घर का पता पूछा तो पहले तो स्पष्ट नहीं बता पायी परन्तु बार बार जानकारी करने पर एक बालिका द्वारा अपने दादा जी का फोन नं दिया गया। जिस पर सीपीयू कर्मियों ने फोन कर बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। तो बच्चियों के स्वजन द्वारा उनकी तलाश करना बताया। तब स्वजनों को गणेश पुल रूडकी पर बुलाकर 1-पूर्वी उम्र 6 बर्ष, 2-किट्टू उम्र 5 वर्ष, 3- उर्वी उम्र 8वर्ष निवासी प्रीत विहार कालोनी रूडकी को सकुशल स्वजनों के सुपुर्द किया गया है