पीयूष वालिया
दसवीं कक्षा के घोषित हुए परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी..
आज घोषित हुए परिणामों में कुछ वर्ष पूर्व ही ज्वालापुर में स्थापित हुए दीक्षा राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल के परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहें ।
जिसमें स्वाति उपाध्याय 96, रवीना नेगी 95.6, पल्लवी सती 91, सलेहा 89.2 प्रतिशत अंको के साथ साथ मुख्य विषयों में भी 100 अंक हासिल किए ।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ गौरव व पूजा अग्रवाल ने सभी बच्चों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए माता पिता व सभी शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने दिन रात मेहनत करके यह सफ़लता अर्जित करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया ।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे आपको लग्न, जुनून के साथ कार्य करने से सफ़लता स्वयं हासिल हो जाती है ।
इस अवसर पर बच्चों के माता – पिता, प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित हुए ।
डायरेक्टर ने संयुक्त रूप से कहाँ की हमारे लिए बच्चों का भविष्य ही प्रमुख है यह बच्चें ही देश का आने वाला भविष्य है