इन्तजार रजा
बहादराबाद टोल प्लाजा एक बार फिर धांधली बाजी को लेकर सुर्खियों में आ गया है
बहादराबाद टोल प्लाजा पर स्थानीय युवक ने लगाया टोल टैक्स की जमा पर्ची को लेकर हेराफेरी व धांधली बाजी का आरोप,
टोल प्लाजा बहादराबाद की एक काली करतूत आई सामने वैसे तो यह टोल हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है आज टोल प्लाजा पर एक अनोखी बात सुनने व देखने को मिली है
बता दें कि बात बहादराबाद टोल पर रखी गई अवैध मशीन से जुड़ी है कि टॉल प्लाजा पार करने वाले कुछ लोगों ने शिकायत की कि टोल प्लाजा को पार करने के लिये टॉल टैक्स देना अनिवार्य होता है तो या तो वह टैक्स कस्टमर फ़ास्ट टैग से ऑनलाईन पे करता है या फिर कैस cash से पे करके एक पर्ची प्राप्त करता है जिसके बाद वह अपनी गाड़ी को टॉल से पार कर लेता है पर्ची पर टाइम गाड़ी नम्बर टॉल प्लाजा का नाम व स्थान लिखा होता है
लेकिन यहाँ खेल कुछ और है बहादराबाद टोल पर सब उल्टा हो रहा है टोल पर पर्ची तो है लेकिन उस पर कोई नाम पता लिखा नही है शिकायत कर्ताओ को टोल प्लाजा फर्जी पर्ची दे रहा है जबकि फास्ट टैग से टोल पार करने पर व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होता है जिस से ज्ञात होता है कि आपके दुवारा यह टोल प्लाजा टैक्स जमा करके पार किया गया है लेकिन अवैध तरीके से रखी गई एक अन्य मशीन जो बहादराबाद टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले लोगों की फर्जी पर्ची बना कर देती है जिस पर कहीं भी कोई टोल प्लाजा का पता व नाम नही लिखा होता है इससे ज्ञात होता है कहना गलत नहीं होगा कि बहादराबाद के टोल प्लाजा पर फर्जी वाडा कर सरकार को करोड़ो का चूना लगाया जा रहा है टोल प्लाजा पर टोल पार करने वाले युवकों ने कहा कि प्रशासन इस टोल पर बनाई जा रही पर्ची मशीनों की जांच करें। वैसे तो यह टोल प्लाजा जब से शुरू हुआ है तभी से शुर्खियो में बना हुआ हैहु