पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. मथुरा से लेकर वृंदावन तक जन्माष्टमी के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. देशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कुछ मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंच रहे हैं. मधुरा में भगवान की जन्मस्थली पर अलग नजारा दिख रहा है.गवान श्रीकृष्ण का विधि-विधान से स्नान कराने के बाद जब आप उनका श्रृंगार करें तो उसमें उनकी प्रिय मुरली और मोर का मुकुट का प्रयोग अवश्य करें. इन सबके साथ भगवान कृष्ण के श्रृंगार में वैजयंती की माला का विशेष रूप से प्रयोग करें, क्योंकि वैजयंती की माला भगवान कृष्ण को बहुत प्रेम के साथ धारण किया करते थे. श्रृंगार में अपनी प्रिय चीजों को पाने के बाद कान्हा प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर पूरा आशीर्वाद लुटाते हैं.