Home ताज़ा खबर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसानों के निजी नलकूप की बिजली फ्री...
सनी वर्मा
के पी सिंह ठैनुआं प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन भानू उत्तराखंड के जिला मुख्यालय हरिद्वार पहुंचे और गन्ना किसानों और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड के किसानों की निजी नलकूप की बिजली फ्री का मुद्दा उठाया। हरिद्वार के लक्सर के रहने वाले किसान नेता नितिन चौधरी उर्फ नीलू जो भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महासचिव हैं उन्होंने उत्तराखंड के सम्मानित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ अपने लैटर हैड पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी, हरिद्वार को सौंपा जिसमें उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसानों के निजी नलकूप की बिजली फ्री करने की मांग रखी गई और गन्ना मिल एवं गन्ना समिति लक्सर द्वारा किसानों के शोषण के लिए अलग से ज्ञापन सौंपा, जिसमें जिला अधिकारी, हरिद्वार से कि गन्ना सचिव लक्सर द्वारा किसानों के शोषण की शिकायत की गई। की गई।