भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर चार धाम यात्रा को अति शीघ्र खोलने की मांग की!

0
165

अर्चना धींगरा

 चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार सहित उत्तराखंड के व्यवसायियों का संपूर्ण व्यवसाय चारधाम यात्रा पर निर्भर करता है! उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड- केस कम होने के कारण जब स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, फैक्ट्री, मॉल सब खोल दिए गए हैं तब करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र एवं उत्तराखंड के व्यवसायियों की आजीविका का मुख्य स्रोत चारधाम यात्रा को क्यों बंद रखा जा रहा ! उन्होंने कहा कि 2020-21 से कोरोना संक्रमण (कोविड- कर्फ्यू लॉकडाउन) के कारण विगत वर्ष से अब तक संपूर्ण उत्तराखंड का व्यवसाय पूरी तरह  प्रभावित हुआ है एवं चारों धाम यात्रा बंद होने पर उत्तराखंड के   व्यापारियों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है! उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में  पश्चिम बंगाल, गुजरात, उड़ीसा, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों से तीर्थ यात्री चारों धाम की यात्रा के लिए आते हैं जिससे हरिद्वार सहित संपूर्ण उत्तराखंड के व्यवसाईओ का व्यवसाय चलता है! उन्होंने कहा कि अब कुल डेढ़ माह का समय चार धाम यात्रा के लिए शेष बचा है इसलिए उत्तराखंड सरकार को करोड़ों हिंदुओं की जन भावनाओं के अनुरूप एवं अब तक कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे उत्तराखंड के व्यवसायियों की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र चारधाम यात्रा को प्रारंभ किया जाना चाहिए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here