पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
महाभारत के रण में भीष्म पितामह ने अर्जुन द्वारा ब्रह्मनल्ला (हिजड़े)के रूप में देख शस्त्र उठाने से किया था मना,,,।
जनपद हरिद्वार की खानपुर विधान सभा का चुनाव मर्द ओर औरत की लड़ाई की तरह लगातार व्यंग का पात्र बनता जा रहा है।खानपुर विधान सभा मे उत्तराखण्ड बनने के बाद यह पहला चुनाव भी नही है बल्कि इससे पूर्व भी चार विधान सभा चुनाव में विभिन पार्टियों के प्रतियासी चुनाव लड़े ,लेकिन इस बार चर्चित पत्रकार उमेश कुमार शर्मा के द्वारा पत्रकारों को मुहावरा बनाकर खानपुर विधान सभा का विधायक बनने का नाकाम सपना देखकर अब घटिया बयानबाजी कर क्षेत्र का माहौल खराब करने की जो कोशिस की जा रही है ऐसा कभी नही हुआ है।चर्चित पत्रकार ने मीडिया में जो बयान दिया उससे उनकी योग्यता व मानसिकता दोनों पर ही प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है।चर्चित पत्रकार उमेश कुमार की खानपुर विधायक को खुली चेतावनी है कि चैम्पियन इतना बड़ा बाहुबली है तो आमने सामने आकर टकराये जब पता चलेगा इससे उमेश की बोखलाहट ओर नामर्दगी पर सवाल उठ रहा है।ऐसा महाभारत के रण में भी हुआ कि जब अर्जुन महाभारत के रण में ब्रह्मनल्ला (हिजड़े)का रूप धारण कर युद्ध मे उतरा था तो महायोद्धा भीष्म पितामह ने कहा था कि वह महिला अथवा हिजड़े के खिलाफ शस्त्र नही उठायेंगे।क्षेत्र की जनता ऐसा ही महायोद्धा चार बार के खानपुर क्षेत्र की जनता का दिल जीतने वाले गुज्जर सम्राट शेर प्रणव चैम्पियम के बारे में कहते है कि चर्चित पत्रकार बोखलाहट में कुछ भी कहे लेकिन चैम्पियन मर्द है ,और उमेश कुमार औरतो वाली लड़ाई लड़ने पर उतारू हो रहे है जिसे खानपुर की जनता कामयाब नही होने देगी।