हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का सील अभियान जारी

0
153

पीयूष वालिया

हरिद्वार 19 मार्च। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का सील अभियान आज भी जारी रहा।प्राधिकरण  की टीम ने टनल वैध जनवारी द्वारा रुड़की में रामनगर स्थित क्षेत्र में किये जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरुद्ध नियमानुसार निर्माण रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण नही रोके जाने के कारण प्राधिकरण के सयुंक्त सचिव द्वारा 16 मार्च को सील आदेश जारी किया गया था जिसके क्रम में अवैध निर्माण को आज प्राधिकरण टीम ने विधिवत रीति से सील किया  तथा अनाधिकृत निर्माणकर्ता को कड़ी हिदायत दी गयी है कि लगाई गई सील में साथ कोई छेड़ छाड़ नही करे ।

         इसके साथ ही रुड़की क्षेत्र के अन्तर्ग इब्राहिमपुर के अंतर्गत जुल्फिकार और शेखपुरी रुड़की में श्रीमती गुड्डी द्वारा कराये जा रहे अनधिकृत निर्माण को भी सील किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here