पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी को पुलिस अधिकारियों द्वारा ससम्मान फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर दी गयी भावभीनी विदाई-
आज दिनांक 31/03/22 को जनपद पुलिस मुख्यालय में का0 पूरण सिंह को सेनानिवृत होने पर सत सम्मान फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर भावुक विदाई दी गई।
दिनांक 06.12.2008 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुए। पूरन सिंह मूल रूप से जनपद पौडी गढवाल के निवासी है। एक्स आर्मी कोटे से कानि0 के पद पर भर्ती हुये थे। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 13 वर्ष 03 माह की सेवा की गयी है तथा सेवा के दौरान इन्हे अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारी द्वारा समय
समय पर पुरस्कृत किया गया है।
भर्ती तिथि से अभी तक जनपद हरिद्वार में ही नियुक्त रहे है।
सेवाकाल के उपरान्त सेवानिवृत्ति के इस भावुक पल पर सेवानिवृत्त हुए कर्मी को उपस्थित पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे ताउम्र उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहेंगे। किसी भी प्रकार की जरुरत पड़ने पर पुलिस विभाग हर संभव मदद को साथ खड़ा रहेगा।