पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
———————————————-
दिनांक 6 मई 2022 को थाना बहादराबाद के चौकी शान्तरशाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित *अरिहंत कॉलेज (नरसिंग, d- Eled हेतु)* क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने शान्तरशाह में पढ़ने वाली एक छात्रा *कुमारी पूजा (काल्पनिक नाम ) ने चौकी आकर बताया कि उपरोक्त कॉलेज के (1) *चेयरमैन श्री दीपक जैन पुत्र श्री सुरेंद्र जैन निवासी रेलवे रोड रोहतक हाल निवासी शिवालिक नगर रानीपुर* , प्रिंसिपल
(2) *LIZU James पुत्र Y james निवासी कोट्टाराकारा, थाना कोटाराकारा जिला कोल्लम केरल* , और उसी कॉलेज के एक छात्र (3) *रवि रंजन पुत्र दिनेश कुमार चौधरी निवासी ग्राम गोनू चक थाना पछवाडा जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 20 वर्ष* ने यौन शोषण करने के लिए बाध्य करने हेतु व्हाट्सएप पर चैटिंग करना, व्हाट्सएप कॉलिंग करना और प्रिंसिपल जेम्स द्वारा अपने छात्र रवि रंजन के through पीड़िता से बार-बार मिलने हेतु दबाव बनवाने की कोशिश कर रहे है । उपरोक्त प्रकरण में पीड़िता द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई है जिसमें सुसंगत धाराओं में अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 221/22 धारा 354 (A), 354(D), 506 IPC पंजीकृत कर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी की गई है ।
*पूर्व में भी उपरोक्त कॉलेज के चेयरमैन दीपक जैन के विरुद्ध इस तरह के आरोप प्रकाश में आए हैं , परंतु पीड़िताएं या तो किसी अन्य राज्य की रहने के कारण , और कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना करने के कारण तहरीर नहीं दे पा रही थी।* अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।